मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Weightlifter Swati Singh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (14:54 IST)

भारोत्तोलक स्वाति सिंह डोपिंग जांच के घेरे में, आईडब्ल्यूएफ करेगा खुलासा

भारोत्तोलक स्वाति सिंह डोपिंग जांच के घेरे में, आईडब्ल्यूएफ करेगा खुलासा - Indian Weightlifter Swati Singh
नई दिल्ली। भारतीय भारोत्तोलक स्वाति सिंह डोपिंग के मामले अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) की जांच के दायरे में आ गई हैं। हालांकि महासंघ ने अभी यह साफ नहीं किया कि उन्होंने डोपिंग नियमों का उल्लंघन किया है कि नहीं।

महासंघ ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। आईडब्ल्यूएफ ने यह भी नहीं स्पष्ट किया कि स्वाति ने किस प्रतिस्पर्धा में डोपिंग नियमों का उल्लंघन किया।

स्वाति 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता हैं। स्वाति तब तक किसी प्रतिबंध का सामना नहीं करेंगी, जब तक कि यह साबित नहीं हो जाता कि उन्होंने डोपिंग विरोधी नियमों का उल्लंघन किया है।
ये भी पढ़ें
भारत-न्यूजीलैंड मैच में सुरक्षा हुई सख्‍त, स्‍टेडियम के ऊपर नहीं उड़ सकेंगे विमान