गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-West Indies Test Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (11:14 IST)

अजिंक्य रहाणे ने संभाला मोर्चा, 2 अर्धशतकीय साझेदारियां कर बचाई भारत की लाज

अजिंक्य रहाणे ने संभाला मोर्चा, 2 अर्धशतकीय साझेदारियां कर बचाई भारत की लाज - India-West Indies Test Match
नार्थ साउंड (एंटीगा)। अजिंक्य रहाणे ने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की, जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां 55 ओवर के बाद 5 विकेट पर 175 रन बनाए हैं। रहाणे शुरू में जूझने के बाद अपनी शानदार लय में दिखे।

उन्होंने अभी तक 148 गेंदों पर 76 रन बनाए हैं, जिसमें 10 चौके शामिल हैं। उन्होंने केएल राहुल (44) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 और हनुमा विहारी (32) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारियां की। खबर लिखे जाने के समय रहाणे के साथ ऋषभ पंत खेल रहे थे जिन्होंने अपना खाता नहीं खोला है।

रहाणे ने ऐसे समय में मोर्चा संभाला जबकि भारत ने मयंक अग्रवाल (5), भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (2) और कप्तान विराट कोहली (9) के विकेट जल्दी गंवा दिए, जिससे पहले 8 ओवर के अंदर ही स्कोर 3 विकेट पर 25 रन हो गया।

भारत ने लंच तक 3 विकेट पर 68 और चाय के विश्राम के समय 4 विकेट पर 134 रन बनाए थे। भारत ने चाय के विश्राम के बाद विहारी का विकेट गंवाया है जिन्हें केमार रोच (29 रन देकर 3) ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया।
ये भी पढ़ें
Luke Wood ने नॉटिंघम शायर का दामन छोड़कर लंका शायर का हाथ थामा