रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vimal Kumar, PV Sindhu, Commonwealth Games 2018
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (08:27 IST)

जवाबी हमले से परेशान पड़ हैं जाती सिंधू : विमल कुमार

जवाबी हमले से परेशान पड़ हैं जाती सिंधू : विमल कुमार - Vimal Kumar, PV Sindhu, Commonwealth Games 2018
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार का मानना है कि पीवी सिंधू को जवाबी हमले से परेशानी में डाला जा सकता है और यही वजह है कि वे हाल के राष्ट्रमंडल खलों के फाइनल सहित खिताबी मुकाबलों में हार जाती हैं। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू को हाल में गोल्ड कोस्ट में हमवतन साइना नेहवाल से हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।


इस 22 वर्षीय खिलाड़ी की फाइनल में यह एक और हार थी। इससे पहले वे रियो ओलंपिक, ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप, दुबई सुपर सीरीज, इंडिया ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थीं। उन्होंने कहा, सिंधू जब अन्य लड़कियों के खिलाफ खेलती हैं (साइना के खिलाफ मैच की तुलना में), तो वह फाइनल में थोड़ा कमजोर नजर आती हैं।

उन्होंने कहा,  वे उस तरह की आक्रामकता नहीं दिखा पातीं जैसा कि वे अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ दिखाती हैं। मैंने नोटिस किया, जब रैलियां लंबी चलती हैं और जब जवाबी हमले की बात आती है तो सिंधू थोड़ा कमजोर पड़ जाती हैं और साइना ने इसका फायदा उठाया। उन्‍होंने आक्रामक रवैया बनाए रखा, लेकिन अगर यह मैच तीसरे गेम तक खिंचता तो फिर क्या होता, यह नहीं जा सकता। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोहली ने जीता इस खिलाड़ी का दिल, की रोनाल्डो से तुलना