शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijender and Manoj are raising money for the ailing Dinko Singh
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (13:48 IST)

बीमार डिंको सिंह के लिए धन जुटा रहे हैं विजेंदर और मनोज

बीमार डिंको सिंह के लिए धन जुटा रहे हैं विजेंदर और मनोज - Vijender and Manoj are raising money for the ailing Dinko Singh
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी मुक्केबाज विजेंदर सिंह और मनोज कुमार एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह के लिए धन जुटाएंगे जो लिवर के कैंसर से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए 25 अप्रैल को उन्हें यहां लाया जा रहा है। 
 
इन दोनों के अलावा कुछ अन्य मुक्केबाजों और कोचों ने वाट्सअप ग्रुप बनाया है और एक लाख रुपए एकत्र करके सीधे डिंको के खाते में भेजे जाएंगे। विजेंदर ने कहा, ‘हमारा एक वाट्सअप ग्रुप है जिसका नाम है ‘हममें है दम’। मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा। हमने उसके बैंक खाते की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं।’ 
 
यह काम मंगलवार की शाम को शुरू हुआ। इसमें सभी ने एक हजार से लेकर 25000 तक का योगदान दिया है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने कहा, ‘हमने एक लाख रुपए से ज्यादा इकट्ठे कर लिए हैं जो सीधे उनके खाते में जाएंगे। मैने 25000 रुपए दिए हैं। किसी ने 11000 तो किसी ने 5 हजार दिए हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘डिंको हमारा हीरो है। हर मुक्केबाज का फर्ज है कि संकट के इस दौर में एक दूसरे की मदद करे।’ मनोज ने कहा, ‘यह हमारा कर्तव्य है। योगदान चाहे बड़ा हो या छोटा, हर रकम मायने रखती है। हमें उसके साथ खड़े होना है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपना 2019 विश्व कप का बल्ला नीलाम करेंगे शाकिब