मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PAOK supporters and police clash after celebration
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (14:02 IST)

जश्न के बाद भिड़े पीएओके के समर्थक और पुलिस

जश्न के बाद भिड़े पीएओके के समर्थक और पुलिस - PAOK supporters and police clash after celebration
थेसालोनिकी। दंगा रोधी पुलिस को पीएओके थेसालोनिकी के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा जो कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बावजूद क्लब के 94वें स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए जुटे थे। 
 
पीएओके के दो सौ से अधिक प्रशंसकों ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे के कारण सार्वजनिक रूप से एकत्रित होने के सरकार के प्रतिबंध को तोड़ा। ये सभी क्लब के तोम्बा स्टेडियम के बाहर जुटे थे। 
 
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार सोमवार को हुई झड़प के बाद कम से कम एक समर्थक को गिरफ्तार किया गया और कई समर्थकों पर जुर्माना लगाया गया। 
 
सरकारी अधिकारियों ने सोमवार को घोषणा की थी कि अब तक यूनान में कोरोना वायरस के 2245 मामलों की पुष्टि हुई है और 116 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 27 अप्रैल तक खेल गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। (भाषा)