मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Baseball league will be held in empty stadiums
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (10:35 IST)

खाली स्टेडियमों में होगी बेसबॉल लीग, 5 मई से शुरू होगा सत्र

खाली स्टेडियमों में होगी बेसबॉल लीग, 5 मई से शुरू होगा सत्र - Baseball league will be held in empty stadiums
सियोल। दक्षिण कोरियाई बेसबॉल लीग ने घोषणा की है कि वह अपने सत्र की शुरुआत 5 मई से करेगी और सत्र के पूर्व मैच शुरू भी कर दिए हैं। लीग ने मंगलवार को 2 सप्ताह के नुमाइशी और अभ्यास मैचों का आगाज किया।

इसमें कोरियाई बेसबॉल संगठन की शीर्ष 10 टीमें खेल रही हैं, लेकिन दर्शकों को स्टेडियम के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है।

पहले दिन 5 मैच खेले गए। अंपायरों ने मास्क और दस्ताने पहने थे, जबकि कोचों और टीम स्टाफ ने भी मास्क पहन रखे थे।

खिलाड़ियों और एक कोच ने कैप पहनी थी जिस पर लिखा था, ‘कोरोना-19 आउट’। यह लीग 28 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के कारण टल गई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हटाए गए स्टाफ के लिए सुपरमार्केट में अस्थाई नौकरियां ढूंढ रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया