मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सरकार ने Corona virus के लक्षणों पर फोन से सर्वेक्षण कराने का ऐलान किया
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (07:55 IST)

बड़ी खबर, Corona virus के लक्षणों पर फोन से होगा सर्वेक्षण

Corona virus | सरकार ने Corona virus के लक्षणों पर फोन से सर्वेक्षण कराने का ऐलान किया
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार और इसके लक्षणों पर नागरिकों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए टेलीफोन पर सर्वेक्षण करेगी। सरकार ने लोगों से इसमें हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लोगों को 1921 नंबर से फोन आएगा, मगर मंत्रालय ने लोगों आगाह किया कि वे इससे मिलते-जुलते सर्वेक्षण के लिए दूसरे नंबरों से आने वाली शरारतपूर्ण फोन कॉल के झांसे में नहीं आएं।
सर्वेक्षण भारत सरकार का राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) करेगा।
 
मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे लोगों को मीडिया के जरिए इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दें और लोगों को अन्य नंबरों से आने वाले शरारतपूर्ण कॉल के प्रति जागरूक करें। (भाषा)