शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Fognini wants wife Peneta to return like the cliisters
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (21:47 IST)

फोगनिनी चाहते हैं कि क्लाइस्टर्स की तरह वापसी करे पत्नी पेनेटा

फोगनिनी चाहते हैं कि क्लाइस्टर्स की तरह वापसी करे पत्नी पेनेटा - Fognini wants wife Peneta to return like the cliisters
मिलान। इटली के टेनिस खिलाड़ी फोबियो फोगनिनी चाहते हैं कि उनकी पत्नी फ्लेविया पेनेटा एक अन्य पूर्व यूएस ओपन चैंपियन किम क्लाइस्टर्स के नक्शे कदमों पर चलकर बच्चे होने के बाद खेल में वापसी करे। पेनेटा अभी 38 साल की हैं। 
 
उन्होंने 2015 में यूएस ओपन जीतने के तुरंत बाद संन्यास ले लिया था। इस युगल के दो बच्चे तीन साल का फेडरिको और बेटी फराह हैं जिसका जन्म दिसंबर में हुआ था। 
 
फोगनिनी ने इटली के दैनिक कोरीरे डेला सेरा से कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं कि फ्लेविया 2021 में वापसी करे जैसा किम क्लाइस्टर्स ने किया था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने (फ्रांसेस्का) शियावोन और (कोराडो) बाराजुटी से बात की। वे उसे अभ्यास कराएंगे। मैंने टूर्नामेंट का कार्यक्रम पहले ही तैयार कर लिया है।’ 
 
पेनेटा ने अपने करियर में 28 डब्ल्यूटीए खिताब जीते। वह एकल में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैकिंग पर पहुंची थी जबकि युगल में शीर्ष रैकिंग तक पहुंची थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आमिर के बिना पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम की कल्पना नहीं कर सकता : आर्थर