शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Victims of corruption, Sunekaju takeda, Olympic chief
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 मार्च 2019 (17:09 IST)

भ्रष्टाचार में फंसे जापान के ओलंपिक प्रमुख छोड़ेंगे पद

भ्रष्टाचार में फंसे जापान के ओलंपिक प्रमुख छोड़ेंगे पद - Victims of corruption, Sunekaju takeda, Olympic chief
टोक्यो। भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे जापान ओलंपिक समिति के प्रमुख सुनेकाजू ताकेदा ने मंगलवार को कहा कि वे जून के बाद अपने पद से हट जाएंगे। ताकेदा ने कहा कि उनका कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है जिसके बाद वे आगे काम जारी नहीं रखेंगे। 
 
 
उन्होंने हालांकि एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों को नाकार दिया। ताकेदा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के शक्तिशाली सदस्य हैं और इसके विपणन आयोग के प्रमुख हैं। वे जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष के तौर पर इसके सदस्य हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह उनका खुद का फैसला है जो जापान ओलंपिक समिति के पक्ष में है। उन्होंने समिति की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा, मैं जोओसी के भविष्य को युवा पीढ़ी के हाथ में सौंपना चाहूंगा जो इसे टोक्यो ओलंपिक 2020 तक लेकर जाए। जून में अपने कार्यकाल के अंत में मैं अध्यक्ष और समिति के सदस्य के पद से हट जाउंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप का टिकट पाने का 5 खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका, आईपीएल में मचानी होगी धूम