मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 3 top contenders for royal challengers bengaluru captaincy ipl 2025
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (17:56 IST)

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

Virat Kohli
Royal Challengers Bengaluru Captaincy Contenders : IPL Mega Auction में 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रूपए खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदें हैं। इस ऑक्शन में बड़े बड़े खिलाड़ियों की नीलामी हुई है। फैंस की निगाहें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर भी जमी हुई थी जिन्होंने ऑक्शन से पहले बड़े खिलाड़ियों जैसे ग्लेन मैक्सवेल, पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी और मोहम्मद सिराज को रिलीज़ किया था और विराट, यश दयाल और रजत पटिदार को रिटेन किया था।

फैंस को लगा था कि कप्तानी के नजरिए से बेंगलुरु कुछ ऐसे खिलाड़ी खरीदेगी जो 2025 में उनकी टीम का नेतृत्व कर सके, जैसे ऋषभ पंत, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर लेकिन इसका उल्टा हुआ और अब फैंस स्क्वाड देखकर पूरी तरह कंफ्यूज हैं कि आखिर आईपीएल 2025 में आईपीएल की कप्तानी करेगा कौन। हालांकि मैनेजमेंट ने इसका निर्णय पूरी तरह विराट कोहली पर छोड़ दिया है।

नीलामी का पहला दिन समाप्त होने के बाद जब आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट (Mo Bobat) से कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'विराट एक केंद्रीय व्यक्ति हैं, वह टीम के वरिष्ठ सदस्य हैं। लेकिन जब कप्तानी की बात आती है तो हमने कोई निर्णय नहीं लिया है। हम बाद में फैसला करेंगे. उन्होंने हमें प्रतिक्रिया देते हुए कल हमें कुछ बड़े संदेश भेजे।"

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑक्शन में 22 खिलाड़ी 119.25 करोड़ रूपए खर्च कर खरीदें हैं, उनके पर्स में 75 लाख रूपए बचे हैं। 
 
जैसा कि हमने आपको बताया टीम ने पूरा निर्णय विराट कोहली पर छोड़ा हुआ है, विराट या तो खुद कप्तानी करते नजर आ सकतें हैं या वे इन 3 खिलाडियों में से एक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। 
 
विराट कोहली का कप्तानी अनुभव : नीलामी से पहले 21 करोड़ रूपए में रिटेन किए गए कोहली ने 2013 से 2021 तक टीम का नेतृत्व किया है, 66 जीत, 70 हार, 3 टाई और 4 नो रिजल्ट के साथ 143 मैचों में कप्तानी की। जीत प्रतिशत : 46.15।
 
कुछ बड़े खिलाड़ी जिन्हें बेंगलुरु ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है
 
लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपए) 
फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपए)
जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपए)। 
जोश हेज़लवुड (12.5 करोड़ रुपए)
भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपए)
क्रुणाल पंड्या (5.75 रुपए)
 
विराट के अलावा इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तान :


भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) : भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने 2009 और 2010 में आरसीबी को रिप्रसेंट किया था। डेथ ओवरों में वे प्रभाशाली भी रहते हैं और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता उन्हें मुख्य खिलाड़ियों में से एक बनाती है। साथ ही उनके पास कप्तानी का भी अनुभव भी है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का नेतृत्व किया है (6 मैच)। भुवनेश्वर ने घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी वर्तमान में उत्तर प्रदेश (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) की कप्तानी करते हैं। 


क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) : क्रुणाल पंड्या कप्तानी के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर सकतें हैं, उनके पास भी कप्तानी अनुभव है। 2023 में जब केेेएल राहुल चोटिल थे तब क्रुणाल ने ही 6 मैचों में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की कप्तानी संभाली थी। क्रुणाल डोमेस्टीक क्रिकेट (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बरोदा टीम का नेतृत्व करते हैं।  
 
 
नीलामी के बाद RCB SQUAD :

खिलाड़ी रोल   सैलरी
विराट कोहली बल्लेबाज 21 करोड़
रजत पाटीदार बल्लेबाज 11 करोड़
फिल साल्ट विकेटकीपर 11.50 करोड़
जितेश शर्मा विकेटकीपर 11.00 करोड़
लियम लिविंगस्टोन ऑलराउंडर 8.75 करोड़
यश दयाल गेंदबाज 5.00 करोड़
जोश हेज़लवुड तेज गेंदबाज 12.50 करोड़
क्रुणाल पांड्या ऑलराउंडर 6.75 करोड़
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज 10.75 करोड़
सुयश शर्मा स्पिनर 2.60 करोड़
रसिख डार तेज गेंदबाज 6.00 करोड़
स्वपनिल सिंह ऑलराउंडर 50 लाख
रोमारियो शेफर्ड ऑलराउंडर 1.5 करोड़
जैकब बैथेल ऑलराउंडर 2.6 करोड़
टिम डेविड बल्लेबाज 3 करोड़
नुवान तुषारा तेज गेंदबाज 1.4 करोड़
देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाज 2 करोड़
लुंगी नगिडी तेज गेंदबाज 1 करोड़
मनोज भंडागे ऑलराउंडर 30 लाख
स्वास्तिक चिकारा बल्लेबाज 30 लाख
अभिनंदन सिंह तेज गेंदबाज 30 लाख
मोहित राठी ऑलराउंडर 30 लाख