शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Uventus out of Champions League despite Ronaldo's 2 goals
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अगस्त 2020 (17:56 IST)

रोनाल्डो के 2 गोल के बावजूद यूवेंटस चैंपियंस लीग से बाहर

रोनाल्डो के 2 गोल के बावजूद यूवेंटस चैंपियंस लीग से बाहर - Uventus out of Champions League despite Ronaldo's 2 goals
तूरिन। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से यूवेंटस की टीम शुक्रवार को दूसरे चरण के मैच में लियोन पर 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही, लेकिन इसके बावजूद वह चैंपियंस लीग से बाहर हो गई। लियोन और यूवेंटस का कुल स्कोर (दोनों चरण के मैचों का नतीजा) 2-2 रहा और लियोन की टीम ‘अवे गोल’ की मदद से क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही। 
 
लियोन का सामना अब एलिमिनेशन क्वार्टरफाइनल में लिस्बन में मैनचेस्टर सिटी से होगा जिसने रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराकर 4-2 के कुल स्कोर से अगले दौर में प्रवेश किया था। रोनाल्डो ने 43वें (पेनल्टी) और 60वें मिनट में गोल किया। 
 
लेकिन लियोन के कप्तान मेम्फिस डिपे के 12वें मिनट में पेनल्टी से किए गए गोल ने लियोन को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया। यह मैच 17 मार्च को होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियां बंद हो गई। अगर यह मैच उसी दिन हुआ होता तो शायद मेम्फिस डिपे इसमें नहीं खेले होते क्योंकि वह तब गंभीर घुटने की चोट से जूझ रहे थे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
दर्शक को प्रवेश मिलने पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया