• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. football match Corona virus
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (17:37 IST)

स्पेन में Covid-19 मामले के कारण दूसरे डिविजन के रद्द फुटबॉल मैच को खेलने का आदेश

स्पेन में Covid-19 मामले के कारण दूसरे डिविजन के रद्द फुटबॉल मैच को खेलने का आदेश - football match Corona virus
मैड्रिड। स्पेन के फुटबॉल महासंघ ने कोरोनावायरस से खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद दूसरे डिविजन में डेपोर्टिवो ला कोरुना और फुएंलब्रादा के बीच मैच को रद्द करने के फैसले को खारिज कर मुकाबले को इसी सप्ताह आयोजित करने को कहा है। यह मैच इसलिए भी अहम है कि क्योंकि फुएंलब्रादा के पास शीर्ष लीग में क्वालीफाई करने का मौका है। 
 
इस मैच को 20 जुलाई को खेला जाना था लेकिन फुएंलब्रादा के खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ‘स्पेनिश लीग’ इसे रद्द करना चाहता था। महासंघ की प्रतियोगिता समिति ने हालांकि कहा कि शीर्ष लीग में क्वालीफाई करने के लिए प्लेऑफ में अंतिम योग्यता स्थान तय करने के लिए इसे खेला जाना चाहिए। 
 
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए फुएंलब्रादा को इस मैच को कम से कम ड्रॉ करना होगा। डेपोर्टिवो ला कोरुना की टीम पहले ही तीसरे डिविजन में रेलिगेट हो गई है। फुएंलब्रादा के कोच जोस रौमोन सैंडोवल ने कहा, ‘हमारे साथ न्याय हुआ है। हम मैदान पर प्रतियोगिता के नतीजे को तय करने के अधिकार के लिए लड़े और अब ऐसा ही होगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व भारतीय विकेटकीपर कप्तान महेंद्र‍ सिंह धोनी जैसा कोई नहीं : रोहित