जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार को 551 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 46 हजार को पार गई, वहीं 8 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या भी बढ़कर 727 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हजार 86 हो गई है। अजमेर में तीन, अलवर में दो, करौली, सीकर और अन्य राज्य से आए एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में मृतकों की संख्या 927 हो गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 95 मामले भीलवाड़ा में सामने आए हैं। इसी तरह अलवर 85, कोटा 73, पाली 72,
बीकानेर 55, जयपुर 43, बाडमेर 37, उदयपुर 32, डूंगरपुर 24, बारां 17, चूरू 11, जैसलमेर एवं बांसवाड़ा में तीन-तीन नए मामले सामने आए। इसके अलावा नए मामलों में एक मामला राज्य के बाहर के व्यक्ति का शामिल हैं।
इसके साथ ही जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5841 पहुंच गई। इसी तरह अलवर में 4458, बाडमेर 1582, बीकानेर 2201, कोटा 2158, उदयपुर 1397, पाली 2824, जैसलमेर 205, डूंगरपुर 642, चूरू 694, भीलवाड़ा 797, बारां 198 एवं बांसवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 223 हो गई। राज्य के बाहर के संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 189 हो गई।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 15 लाख 84 हजार 925 सैंपल लिए गए, जिनमें 15 लाख 38 हजार 352 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 467 की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक 32 हजार 157 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 30 हजार 568 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।
केकड़ी में दूसरी मौत : अजमेर जिले के केकड़ी में कोरोना से दूसरी मौत हुई है। चिकित्सा विभाग के अनुसार केकड़ी के पटेल मैदान निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मृत्यु हो गई। बुजुर्ग अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती थे और आयुर्वेद विभाग में सहायक निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले भी केकड़ी के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।
बीकानेर में मौत का आंकड़ा 50 के पार : जिले में तीन कोरोना मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीनाथजी घाटी क्षेत्र निवासी कोरोना मरीज एवं व्यवसायी कमल सिपाणी, पूगल रोड स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मनोज जोशी (48) तथा फड़ बाजार निवासी रमेश कंसेरा (50) की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जयपुर में वसूले डेढ़ करोड़ : राजधानी जयपुर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने पर अब तक 77 हजार से अधिक लोगों कार्रवाई करते हुए एक करोड से अधिक तथा लॉकडाउन उल्लंघन पर 18 हजार से अधिक वाहन जब्त करते हुए डेढ़ करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।
कलेक्टर लगा सकते हैं प्रतिबंध : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहां जिला कलेक्टर आवश्यकता अनुसार सीमित क्षेत्र में लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लगा सकते हैं। साथ ही कंटेनमेंट जोन बना सकते हैं।
गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद लोगों में कोरोना के प्रति सतर्कता में कमी आई है। साथ ही आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों, परिवहन एवं अन्य आवागमन के दौरान लापरवाही के कारण तेजी से मामले बढ़े हैं। ऐसे में कोरोना संबंधी नियमों के सख्ती से पालन की जरूरत है।
गहलोत ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि लोग स्वास्थ्य नियमों का पालन करने में किसी तरह की लापरवाही न बरतें।