गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh 9286 active case, Bhopal becomes new stronghold
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (03:16 IST)

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में 9286 एक्टिव केस, भोपाल बना नया गढ़

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में 9286 एक्टिव केस, भोपाल बना नया गढ़ - Madhya Pradesh 9286 active case, Bhopal becomes new stronghold
भोपाल। कोरोनावायरस संक्रमण के मध्यप्रदेश में इस वक्त 9286 एक्टिव मरीज हैं, जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के करीब पहुंच चुका है। तमाम सरकारी कवायद के बीच भोपाल कोरोना का नया गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश की राजधानी में 166 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 6793 हो गई है। पूरे प्रदेश में कोरोना अब तक 900 लोगों की जान ले चुका है।
 
प्रदेश में मिले 750 मामले : दीगर राज्यों को देखा जाए तो मध्यप्रदेश में कम कोरोना मरीज मिल रहे हैं। 24 घंटों में 750 मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34285 पर पहुंच चुका है जबकि 14 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 900 हो गई है।
 
राज्य में 24 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ : मध्यप्रदेश में 24099 मरीजों ने कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल की है। प्रदेश भर में 12862 सेंपल जांचें गए, जिसमें 750 पॉजीटिव मिले तथा 12112 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 92 सेंपल निरस्त हो गए। 
 
कोरोना ने भोपाल में पसारे पैर : पहले इंदौर में तेजी से कोरोना मरीज सामने आ रहे थे लेकिन अब यह वायरस राजधानी भोपाल में अपने पैर पसार रहा है। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 6793 तक पहुंच गई, जिसमें से 44 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 4223 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां पर 6 नई मौतें हुई, जिसके बाद कुल मृतक संख्या 190 पर पहुंच गई है।
 
इंदौर में कुल 317 मौतें : कोरोनावायरस संक्रमण से प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में हुई है। यहां पर अब तक 317 लोगों को कोरोना मार चुका है। गुजरे दिन इंदौर में 91 नए मरीज मिले। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 7646 पर पहुंच गई है। इंदौर में 5235 मरीज ठीक हो चुके हैं। 
 
ग्वालियर में 2507 कोरोना संक्रमित : ग्वालियर में 76 नए मरीज मिलने के बाद यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2507 तक पहुंच गई है। ग्वालियर में अब तक कोरोना से 13 की मरीजों मौत हुई है। जहां तक नए मरीजों के मिलने का सवाल है तो जबलपुर में 64, खरगोन में 21, नीमच में 18, धार में 35, राजगढ़ में 27, दमोह में 19, उज्जैन में 10, मुरैना में 16, रीवा में 10, छतरपुर में 10, राजगढ़ में 12, मंदसौर में 12 कोरोना मरीज सामने आए हैं।
 
बड़वाह की कैंसर पीड़िता ने कोरोना को हराया : खरगोन जिले में बड़वाह निवासी कैंसर पीड़ित वृद्धा ने कोरोना को परास्त करने में सफलता पाई है। इस उम्रदराज महिला का 17 जुलाई को सैंपल लिया गया और उसकी 21 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। कैंसर होने के चलते और उम्र के मद्देनजर उन्हें घर में ही आइसोलेट करके उपचार किया गया, जहां वे स्वस्थ हुई। वृद्ध महिला की उम्र 100 वर्ष है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे सिर्फ 175 लोग, आयोजन की अभूतपूर्व तैयारियां