शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazil Football Tournament
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (13:51 IST)

ब्राजील में लीग फाइनल में पहुंची टीमों ने वायरस नियमों की धज्जियां उड़ाईं

ब्राजील में लीग फाइनल में पहुंची टीमों ने वायरस नियमों की धज्जियां उड़ाईं - Brazil Football Tournament
साओ पाउलो। साओ पाउलो राज्य लीग फाइनल में इस हफ्ते हिस्सा लेने वाली दोनों टीमों पर कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी स्वास्थ्य सिफारिशों की जानबूझकर अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है। 
 
गत साओ पाउलो राज्य चैंपियन कोरिनथियांस ने सोमवार को दोबारा परीक्षण से इनकार कर दिया जबकि उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पालमेइरास की मैचों के बाद खिलाड़ियों और स्टाफ को घर जाने की स्वीकृति देने के लिए आलोचना की गई।

राज्य फाइनल का पहला चरण बुधवार को जबकि दूसरा चरण शनिवार को खेला जाएगा। साओ पाउलो फुटबॉल संघ के कोविड-19 से जुड़े नियम वही हैं जो अगले सप्ताहांत शुरू हो रही ब्राजील चैंपियनशिप के दौरान लागू होंगे। (भाषा)