• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. चीन में डब्ल्यूटीए फाइनल्स व 10 अन्य टेनिस टूर्नामेंट रद्द
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (10:34 IST)

चीन में डब्ल्यूटीए फाइनल्स व 10 अन्य टेनिस टूर्नामेंट रद्द

WTA Finals Tennis Tournament
वॉशिंगटन। चीन में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 11 पुरुष और महिला टेनिस टूर्नामेंट कोरोनावायरस महामारी के कारण रद्द कर दिए गए हैं जिनमें डब्ल्यूटीए फाइनल भी शामिल है। एटीपी और डब्ल्यूटीए ने इन टूर्नामेंटों का नए सिरे से कार्यक्रम बनाने की बजाय उन्हें रद्द करने का फैसला किया। चीन के खेल प्रशासन ने कहा था कि इस साल देश में कोई खेल आयोजन नहीं होगा।
डब्ल्यूटीए के अध्यक्ष स्टीव सिमोन ने कहा कि हमें खेद है कि चीन में होने वाले विश्वस्तरीय टूर्नामेंट इस साल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का सम्मान करते हैं और अगले सत्र में चीन लौटने को बेताब हैं। एटीपी प्रमुख आंद्रिया गाउडेंजी ने कहा कि हम इस महामारी के दौरान स्थानीय आयोजकों की बात सुनते आए हैं। हम चीन सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं। हमें भारी मन से यह घोषणा करनी पड़ रही है कि इस साल चीन में एटीपी टूर्नामेंट नहीं होंगे।
 
डब्ल्यूटीए 3 अगस्त से इटली के पालरेमो में होने वाले टूर्नामेंट के जरिए वापसी करेगा। अगला ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन है, जो 31 अगस्त से शुरू होना है। फ्रेंच ओपन सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आनंद की लीजैंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार