गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mardy Fish Celebrity Golf Titles
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (10:53 IST)

पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्डी फिश ने सेलेब्रिटी गोल्फ खिताब जीता

पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्डी फिश ने सेलेब्रिटी गोल्फ खिताब जीता - Mardy Fish Celebrity Golf Titles
स्टेटलाइन (अमेरिका)। पूर्व टेनिस खिलाड़ी और अमेरिकी डेविस कप टीम के कप्तान मार्डी फिश ने पूर्व फुटबॉलर काइल विलियम्स को हराकर अमेरिकी सेंचुरी गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता। एटीपी टूर में छह बार के विजेता 38 वर्षीय फिश ने कहा, ‘मैं लंबे समय से यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।’ 
 
कोरोनावायरस महामारी के कारण यह सेलेब्रिटी टूर्नामेंट ऐजवुड ताहो गोल्फ कोर्स पर दर्शकों के बिना खेला गया। इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 6 लाख डॉलर थी जो कोविड-19 राहत कोष से जुड़े दो संगठनों को दान की जाएगी। 
 
फिश ने पार पांच वाले 16वें और 18वें होल में बर्डी बनाई और इस दिन कुल 21 अंक हासिल किए। उन्होंने स्टेबलफोर्ड स्कोरिंग प्रणाली के तहत खेले गए टूर्नामेंट में कुल 76 अंक बनाए जो विलियम्स से 11 अंक अधिक थे। 
 
शनिवार को फिश ने अंतिम पांच होल में बर्डी बनाई थी और नौ अंडर 63 के साथ कोर्स का नया रिकॉर्ड बनाया था। अपने इस प्रयास से उन्होंने इस दौर में 37 अंक जुटाए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेविला लगातार चौथी जीत से चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब पहुंचा