शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wheelchair tennis players may get a chance to participate in US Open
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जून 2020 (16:16 IST)

यूएस ओपन में व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ियों को भाग लेने का मिल सकता है मौका

यूएस ओपन में व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ियों को भाग लेने का मिल सकता है मौका - Wheelchair tennis players may get a chance to participate in US Open
वॉशिंगटन। अमेरिकी टेनिस महासंघ (USTA) ने इस ओर इशारा किया कि यूएस ओपन 2020 में व्हीलचेयर टेनिस  प्रतियोगिता का आयोजन हो सकता है। इससे पहले कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रतियोगिता के आकार को छोटा करने के लिए व्हीलचेयर स्पर्धा को रद्द कर दिया गया था। 
 
अमेरिकी टेनिस महासंघ (USTA) ने शुक्रवार को कहा कि इस स्पर्धा को रद्द करने से पहले उन्हें व्हीलचेयर खिलाड़ियों से बातचीत करनी चाहिए थी। 
 
यूएसटीए से जारी बयान में कहा गया कि इस मुद्दे पर सीईओ माइक डाउस, यूएस ओपन टूर्नामेंट निदेशक स्टेसी एलास्टर और व्हीलचेयर टूर्नामेंट के निदेशक जो वालन ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ से खिलाड़ियों और व्हीलचेयर टेनिस का नेतृत्व करने वालों के साथ टेलीफोन पर बात की। बयान में कहा गया कि यूएसटीए ने स्वीकार किया कि संघ को खिलाड़ियों से सीधे संवाद और सहयोगात्मक तरीके से काम करना चाहिए था। (भाषा) 

फोटो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
क्रिकेट के सकारात्मक प्रभाव पर जोर देने के लिए ICC ने मनाया विश्व शरणार्थी दिवस