शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US Tennis Association ready to open US after getting consent from the government
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जून 2020 (16:17 IST)

अमेरिकी टेनिस संघ सरकार से सहमति मिलने पर यूएस ओपन करने पर तैयार

अमेरिकी टेनिस संघ सरकार से सहमति मिलने पर यूएस ओपन करने पर तैयार - US Tennis Association ready to open US after getting consent from the government
वाशिंगटन। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहा कि वह सरकार से सहमति मिलने पर अगस्त में न्यूयॉर्क में दर्शकों के बिना यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करने को तैयार है और इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा इस सप्ताह हो सकती है। 
 
कोरानावायरस महामारी के कारण दूसरे खेलों की तरह टेनिस पर मार्च से निलंबित है। फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि 75 साल के इतिहास में पहली बार विम्बलडन को रद्द करना पड़ा। अमेरिकी ओपन का अगर आयोजन होता है तो यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम होगा। 
 
यूएसटीए के प्रवक्ता क्रिस विडमेयर ने सोमवार को एक टेलीफोन साक्षात्कार में कहा, ‘इसके लिए अगर सभी जरूरी स्वीकृतियां मिल जाती है तो हम इसके आयोजन के लिए तैयार है।’ उन्होंने कहा, ‘इस फैसले में तीन चीजें महत्वपूर्ण है। 
 
पहले स्थान पर स्वास्थ्य और सुरक्षा का मुद्दा है। दूसरा यह है कि क्या टेनिस के खेल के लिए यूएस ओपन का आयोजन जरूरी है। तीसरा यह है कि क्या इसका आयोजन आर्थिक रूप से किया जा सकता है। हमें विश्वास है कि हम तीनों उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने इससे जुड़ा प्रस्ताव न्यूयॉर्क राज्य को भेजा है जिसमें पूरी जानकारी है। हम राज्य सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे है।’ (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
गंभीर ने विराट की T20 में सफलता का श्रेय फिटनेस और विकेटों के बीच दौड़ को दिया