रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazilian footballer may have to pay virus penalty in China
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (16:55 IST)

चीन में ब्राजीली फुटबॉलर को देना पड़ सकता है वायरस जुर्माना

चीन में ब्राजीली फुटबॉलर को देना पड़ सकता है वायरस जुर्माना - Brazilian footballer may have to pay virus penalty in China
बीजिंग। हेबेई चाइना फोर्च्यून फुटबॉल क्लब के लिए खेलने वाले ब्राजीली स्ट्राइकर रिकॉर्डो गौलार्ट पर जुर्माना लगाया जा सकता है क्योंकि उन्होंने चेहरे पर मास्क पहने बिना ही खेल प्रेमियों के साथ फोटो खिंचवा ली। 
 
सरकारी संवाद समिति ने शनिवार को यह खबर दी। 29 साल के गौलार्ट पहले इटली में खेलते थे, वह सत्र के शुरुआती मुकाबले की तैयारी के लिए सुझौऊ के पूर्वी शहर में थे। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार शुक्रवार को उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाएं जिसमें उनके चेहरे पर मास्क नहीं था। 
 
एजेंसी ने कहा, ‘उम्मीद है कि उन पर जुर्माना लगेगा और निलंबन के बजाय इसके लिए उन्हें चेताया जाएंगा।’ हालांकि सजा क्या होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लॉस एंजिल्स ओलंपिक पदक तालिका में भारत शीर्ष 10 में रहेगा : रीजीजू