बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कारगिल वॉर
  4. भारत-चीन सैन्य झड़प : Galwan lake crisis 2020
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (12:59 IST)

भारत-चीन सैन्य झड़प : Galwan lake crisis 2020

India China War
15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनि‍कों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। यह झड़प हिंसा और तनाव में बदल गई जिसके बाद भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे जबकि चीन के 50 या उससे भी ज्‍यादा सैनिक मारे गए थे। हालांकि चीन ने आज तक मारे गए सैनिकों की संख्‍या दुनिया को नहीं बताई है।
 
इस हिंसक झड़प के बाद अब तक भारत-चीन के बीच तनाव बरकरार है। अब इसमें चीन के इशारे पर पाकिस्‍तान और नेपाल भी भारत वि‍रोधी गति‍विधि‍यों में शामिल हो गए हैं।