• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Boxing Day Test in Melbourne only after audience gets admission: Cricket Australia
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अगस्त 2020 (18:27 IST)

दर्शक को प्रवेश मिलने पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

दर्शक को प्रवेश मिलने पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया - Boxing Day Test in Melbourne only after audience gets admission: Cricket Australia
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम प्रमुख निक हॉकले ने शनिवार को कहा कि अगर दर्शकों को स्टेडियम के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाए तो भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में ही होगा। ऐसी अटकलें हैं कि विक्टोरिया प्रांत में कोरोनावायरस महामारी के बढते मामलों के मद्देनजर इस साल के आखिर में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट एडीलेड में कराया जा सकता है। 
 
हॉकले ने कहा, ‘अगर दर्शकों को एमसीजी में आने की अनुमति मिलती है तो यह टेस्ट वहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि जितने प्रतिबंध अभी लगाए जा रहे हैं, उनका तेजी से असर होगा और हम फिर से सामान्य स्थिति में लौटेंगे। दर्शक मैदान में बैठकर खेल का मजा ले सकेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई खेल कैलेंडर में यह श्रृंखला अहम है और हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। हमारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार से बात चल रही है। हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम को यहां आने की अनुमति मिल जाएगी।’ (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कोझिकोड विमान हादसा : AAI प्रमुख ने कहा, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद करेंगे कार्रवाई