गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kailash Chaudhary becomes Corona Positive
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अगस्त 2020 (14:45 IST)

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

CoronaVirus
नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी ओर, भाकपा सचिव अतुल अंजान ने कोरोना से जंग जीत ली है। 
 
चौधरी का दिल्ली के एम्स में सेंपल दिया था, जहां से आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। चौधरी इन दिनों बाड़मेर-जैसलमेर के दौरे पर हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जैसलमेर बाड़मेर में हड़कंप मच गया। चौधरी जैसलमेर दौरा बीच में छोड़ एम्स जोधपुर में उपचार के लिए भर्ती हुए हैं।
 
अंजान ने जीती कोरोना से जंग : दूसरी ओर, कोरोना संक्रमण के चलते लखनऊ के अस्पताल में भर्ती भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव अतुल कुमार अंजान ने कोराना से जग जीत ली है और ठीक होकर घर आ गए हैं। 
 
लखनऊ के मेयो अस्पताल में भर्ती अंजान की दो रिपोर्ट नेगेटिव आई इसलिए उन्हें अस्पताल से शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। वो 10 दिन अस्पताल में रहे। अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फोन कर उनका हाल जाना था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोझिकोड विमान हादसा : राहत कार्यों का जायजा लेने कोझिकोड पहुंचे नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी