रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 734 new patients found in Madhya Pradesh, total number reached 37298
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अगस्त 2020 (02:54 IST)

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में मिले 734 नए मरीज, कुल संख्या 37298 पहुंची

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में मिले 734 नए मरीज, कुल संख्या 37298 पहुंची - 734 new patients found in Madhya Pradesh, total number reached 37298
भोपाल। मध्यप्रदेश में 734 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 37298 तक पहुंच गई, जिसमें से अब तक 27621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेशभर में 734 मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 37298 तक पहुंच गई।

वहीं 719 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 27621 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेशभर में 8715 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच सबसे अधिक 145 मामले इंदौर में आए, वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8159 तक पहुंच गई, जिसमें से 5771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं राजधानी भोपाल में 131 मरीज मिले, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 7401 तक पहुंच गई, जिसमें से 5212 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही जबलपुर में 63 मरीज मिले, वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1704 तक पहुंच गई।

इसके अलावा ग्वालियर में 26, उज्जैन में 18, खरगोन में 44, रीवा में 18, बड़वानी में 25, नीमच में 17, शिवपुरी में 12, सतना में 10, रायसेन में 10, सिंगरौली में 20 के अलावा अन्य जिलों में भी मरीज मिले हैं। वहीं 16 नई मौतें दर्ज हुई, जिसमें भोपाल में 6, इंदौर में 3, ग्वालियर में 1, उज्जैन में 1, रायसेन में 1, सीहोर में 1, सतना में 1 और कटनी में 1 मरीज की मृत्यु हो गई, जिसे मिलाकर कुल 962 लोगों की अब तक मौत हुई है।(वार्ता)