गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manchester City in the Champions League quarterfinal after beating Real Madrid
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अगस्त 2020 (17:30 IST)

रीयाल मैड्रिड को हराकर मैनचेस्टर सिटी चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल में

रीयाल मैड्रिड को हराकर मैनचेस्टर सिटी चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल में - Manchester City in the Champions League quarterfinal after beating Real Madrid
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने रीयाल मैड्रिड की गलतियों का फायदा उठाकर शुक्रवार को हुए फुटबॉल मैच में 2-1 से जीत हासिल की और चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 
 
मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी रिकॉर्ड 13 बार की चैंपियन रीयाल मैड्रिड को हराकर उम्मीद लगाए हैं कि वे टीम को पहला चैंपियंस लीग खिताब दिला सकेंगे। अब मैनचेस्टर सिटी का सामना लियोन से होगा। टीम ने फरवरी में स्पेनिश राजधानी में हुए पहले चरण के मुकाबले में इसी स्कोर से जीत हासिल की थी जिससे उनका कुल स्कोर 4-2 रहा। 
 
रहीम स्टर्लिंग और गैब्रियल जीसस ने रीयाल मैड्रिड की डिफेंस की खामियों का फायदा उठाते हुए क्रमश: नौंवे और 68वें मिनट में गोल किए। रीयाल मैड्रिड के लिए एकमात्र गोल करीम बेनजेमा ने 28वें मिनट में किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रोनाल्डो के 2 गोल के बावजूद यूवेंटस चैंपियंस लीग से बाहर