• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. usen bolt, runner, fitness, london diamond league
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2015 (17:11 IST)

बोल्ट पर फिटनेस साबित करने का दबाव

बोल्ट पर फिटनेस साबित करने का दबाव - usen bolt, runner, fitness, london diamond league
लंदन। चोट के कारण 6 महीने के ब्रेक के बाद लंदन डायमंड लीग के जरिए शुक्रवार को ट्रैक पर लौट रहे ओलंपिक चैंपियन फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पर बीजिंग में विश्व चैंपियनशिप से महज 4 सप्ताह पहले अपना फॉर्म और फिटनेस साबित करने का भारी दबाव होगा।
ब्रिटिश सितारों मो फराह और जेसिका एनिस हिल की तरह बोल्ट भी उसी ट्रैक पर मिडास टच हासिल  करना चाहेंगे, जहां उन्होंने 2012 में ओलंपिक स्वर्ण जीता था।
 
जमैका के 28 बरस के धावक बोल्ट ने आखिरी बार 13 जून को रेस में हिस्सा लिया था, जब न्यूयॉर्क  डायमंड लीग के 200 मीटर वर्ग में उन्हें अपने 19 बरस के ट्रेनिंग साझेदार जारनेल ह्यूजेस को काफी  मशक्कत करनी पड़ी थी।
 
अमेरिका के जस्टिन गाटलिन 100 और 200 मीटर में विश्व रैकिंग में शीर्ष पर हैं। बोल्ट को ऐसे में  अपना वह जादुई फॉर्म हासिल करना होगा जिसके दम पर उन्होंने ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर  और 4 गुणा 100 मीटर का खिताब जीता था। (भाषा)