• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sumit Nagal jumps 23 places to enter top 100 in ATP singles rankings
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (18:38 IST)

नागल 23 पायदान की छलांग से एटीपी एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 में

रविवार को चेन्नई ओपन चैलेंजर में मिली जीत से नागल ताजा जारी एकल रैंकिंग में 98वें स्थान पर पहुंच गए जिसमें शीर्ष पर सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच काबिज हैं

नागल 23 पायदान की छलांग से एटीपी एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 में - Sumit Nagal jumps 23 places to enter top 100 in ATP singles rankings
भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने सोमवार को 23 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर में पहली बार एटीपी एकल रैंकिंग के शीर्ष 100 में प्रवेश किया।
 
रविवार को चेन्नई ओपन चैलेंजर में मिली जीत से नागल ताजा जारी एकल रैंकिंग में 98वें स्थान पर पहुंच गए  जिसमें शीर्ष पर सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच काबिज हैं।
 
पिछले महीने नागल ग्रैंडस्लैम में 35 साल में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने पहले दौर में दुनिया के 27वें नंबर के कजाखस्तान के एलेक्जैंडर बुबलिक को हराकर उलटफेर किया था, हालांकि दूसरे दौर में वह चीन के जुनचेंग शांग से हार गये थे।
 
2019 में बायें हाथ के प्रजनेश गुणेश्वरन के शीर्ष 100 में पहुंचने के बाद बाद नागल शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय हैं।
 
नागल ने रविवार को चेन्नई में मिली जीत के बाद कहा, ‘‘मैं बहुत भावुक हूं। हर टेनिस खिलाड़ी का सपना कम से कम शीर्ष 100 में पहुंचना होता है। जैसा कि मैंने पहले कहा कि अपने देश के घरेलू दर्शकों के सामने यह मैच जीतना शानदार है, इसके लिए इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती थी।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इसे बयां करने के लिए शब्द थे। हर कोई रो रहा था। शब्द कम थे, आंसू ज्यादा। मैं अब भी बहुत भावुक हूं। पिछले साल मेरी रैंकिंग 500 थी, जिसके बाद मेरी सर्जरी हुई और वित्तीय सहयोग भी नहीं था तो पिछला साल काफी मुश्किल रहा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘काफी उतार चढ़ाव हुए। मैं खुश हूं कि हर दिन आगे बढ़ने के लिए मुझे एक तरीका मिल गया।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया में फुटबॉल खेलते वक्त खिलाड़ी पर गिरी बिजली, हुई मौत