मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. sudhir wins gold in para power lifting
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (07:46 IST)

कॉमनवेल्थ गेम्स: सुधीर ने पैरा पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, श्रीशंकर को लंबी कूद में मिला रजत

कॉमनवेल्थ गेम्स: सुधीर ने पैरा पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, श्रीशंकर को लंबी कूद में मिला रजत - sudhir wins gold in para power lifting
बर्मिंघम। भारत के सुधीर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के पुरुष हैवीवेट फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। मुरली श्रीशंकर ने पुरुष लंबी कूद स्पर्धा में जीता रजत पदक। 
 
सुधीर राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। सुधीर हालांकि अपने अंतिम प्रयास में 217 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे।
 
नाइजीरिया के इकेचुकवु क्रिस्टियन उबिचुकवु ने 133.6 अंक के साथ रजत जबकि स्कॉटलैंड के मिकी यूले ने 130.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। क्रिस्टियन ने 197 किग्रा जबकि यूले ने 192 किग्रा वजन उठाया।
 
मुरली श्रीशंकर को लंबी कूद में रजत : भारत के मुरली श्रीशंकर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुष लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा लेकिन मोहम्मद अनीस याहिया पांचवें स्थान पर रहे।
 

ये भी पढ़ें
Chess Olympiad में हुआ गजब का समीकरण, भारत की ही 2 टीमें भिडेंगी आपस में