• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. Hima Das sprints two hundred metre in twenty three seconds & books semi berth
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (18:32 IST)

23.42 सेकेंड में 200 मीटर दौड़कर हिमा दास पहुंची सेमीफाइनल में (Video)

23.42 सेकेंड में 200 मीटर दौड़कर हिमा दास पहुंची सेमीफाइनल में (Video) - Hima Das sprints two hundred metre in twenty three seconds & books semi berth
बर्मिंघम: भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की 200 मीटर स्पर्धा में अपनी हीट में 23.42 सेकेंड का समय निकालकर पहले स्थान पर रहीं जिससे उन्होंने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

हिमा (22 वर्ष) पांच महिला धाविकाओं की हीट में शुरू से ही सबसे आगे रहीं जिसमें जाम्बिया की रोडा नजोबवु 23.85 सेकेंड से दूसरे स्थान पर जबकि युगांडा की जासेंट नयामहुंगे 24.07 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहीं।

महिलाओं की 200 मीटर रेस में छह हीट से शीर्ष 16 सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी।हिमा ने हीट 2 जीती लेकिन हीट 1 में नाईजीरिया की फेवर ओफिली (22.71 सेकेंड) और हीट 5 में इलेन थॉम्पसन हेरा (22.80 सेकेंड) ने उनसे काफी बेहतर समय निकाला।

हिमा की तुलना में कम से कम छह खिलाड़ियों ने बेहतर समय निकाला जो सेमीफाइनल में पहुंची।उल्लेखनीय है कि 200 मीटर प्रतियोगिता में 48 धावकों ने छह हीट में भाग लिया। हर हीट से शीर्ष तीन और अगले छह सबसे तेज धावकों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी।
दास ने हालांकि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से ज्यादा समय लिया, जो 22.88 सेकंड है। इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ समय 23.29 सेकंड है जो उन्होंने जून में आयोजित अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था।
ये भी पढ़ें
हरमनप्रीत की हैट्रिक से जीता भारत, वेल्स को 4-1 से हराया