• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sepp Blatter, Fifa President, Lee Nesson, Comedian
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जुलाई 2015 (13:05 IST)

सैप ब्लैटर के ऊपर कर दी नोटों की वर्षा(वीडियो)

सैप ब्लैटर के ऊपर कर दी नोटों की वर्षा(वीडियो) - Sepp Blatter, Fifa President, Lee Nesson, Comedian
हाल ही के महीनों में फीफा भ्रष्टाचार विवादों में घिरे रहे फीफा के अध्यक्ष सैप ब्लैटर को लेकर एक मामला सामने आ रहा है। हाल ही में विश्व फुटबॉल के शासी निकायों के सुधारों के लिए योजना बनाने व प्रेज़ीडेंशियल चुनावों की तारीख तय करने के लिए एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें फीफा अध्यक्ष सैप ब्लैटर के साथ कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में एक हास्य कलाकार ली नेलसन भी घुस आया। बैठक के दौरान वह सैप ब्लैटर की डेस्क की ओर बढ़ा और उन्हें नोटों का बंडल पकड़ाते हुए बोला, सैप यह पैसे 2026 में उत्तरी कोरिया में विश्व कप आयोजित कराने के लिए हैं।
 
इसी बीच सैप ब्लैटर ने गुस्से में आकर सुरक्षाकर्मियों को बुलाया। जब सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ कर बाहर ले जा रहे थे तो उसने हाथ में लिए गए नोट के गुच्छे को ब्लैटर की ओर हवा में उछाल दिया और कुछ देर के लिए ब्लैटर नोटों से पूरी तरह घिरे नजर आए। हालांकि ये नकली नोट थे। 
 
इसके बाद गुस्से से लाल होकर ब्लैटर बैठक से उठ कर चले गए इसके बाद नेल्सन ने कहा, मजे करो ब्लैटर देखों सब पैसे वहां है तुम्हारे पास। व्यवस्थापकों ने नोटों को साफ करने में 10 मिनट का समय लिया और उसके बाद प्रेस वार्ता शुरू हो सकी। एक फोटो ट्विटर पर भी पोस्ट की गई है जिसमें नेल्सन को पुलिस वाले अपने कार में बैठाकर लिए जा रहे हैं।
 
नेल्सन एक शरारती कॉमेडियन है और वह अपनी ऊल जुलूल हरकतों के लिए जाना जाता है। इसी साल ग्लासटोनबरी फेस्टिवल में वह पिरामिड मंच पर चढ़ गया था और कान्ये वेस्ट जब सेट पर परफॉर्म कर रहे थे तो वह उनके साथ उछल कूद करते हुए नाचने गाने लगा। बाद में कुछ सुरक्षाकर्मियों ने उसे मंच से उतारा और बाहर का रास्ता दिखाया।(एजेंसियां)    (Video courtesy : Youtube)