गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Satviksairaj Reddy Chirag Shetty and Lakshya Sen bows out of Indonesia Masters,
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (18:06 IST)

सात्विक-चिराग की जोड़ी और लक्ष्य सेन इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर से ही बाहर

Satvik Chirag
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मंच पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जिसमें लक्ष्य सेन तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार पुरुष युगल जोड़ी बृहस्पतिवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए।
 
भारत के 10वीं रैंकिंग के खिलाड़ी लक्ष्य का अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर संघर्ष जारी रहा, उन्हें जापान के केंटा निशिमोटो से 50 मिनट में 16-21 21-12 21-23 से पराजय मिली।
 
इतना ही काफी नहीं था, एशियाई खेलों के चैम्पियन सात्विक और चिराग भी टूर्नामेंट से बाहर हो गये। उन्हें थाईलैंड के किटिनुपोंग केद्रेन और देचापोल पुआवारानुक्रोह की जोड़ी से 20-22 21-23 से हार का मुंह देखना पड़ा।
 
इससे पहले ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी को भी दूसरे दौर में हार का मुंह देखना पड़ा। इस भारतीय जोड़ी को बढ़त बनाने के बावजूद मलेशिया के पांग रोन हू और सु यिन चेंग की जोड़ी से 21-18 15-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Lakshya Sen
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सेन ने मैच में खराब शुरूआत की और पहला गेम गंवा बैठे। उन्होंने दूसरा गेम जीत कर अच्छी वापसी की लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
 
बुधवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और उभरते हुए पुरुष एकल खिलाड़ी प्रियांशु राजावत पहले दौर में बाहर हो गये थे। (भाषा)