• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza celebrates Pakistan's victory
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2015 (14:01 IST)

पाकिस्तान की जीत पर जमकर नाचीं सानिया मिर्जा (वीडियो)

पाकिस्तान की जीत पर जमकर नाचीं सानिया मिर्जा (वीडियो) - Sania Mirza celebrates Pakistan's victory
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी टीम की जीत पर जमकर जश्न मनाया और डांस किया। सानिया और उनके पति व शोएब मलिक का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रहा है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों खेल जगत के कई दिग्गज 'डबस्मैश' के जरिए अपने वीडियो जारी कर रहे हैं। सानिया और शोएब ने वनडे मैच में श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत का जश्न इस अंदाज में मनाया है। 
 
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक इस छोटे से वीडियो में बॉलीवुड गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कोलंबो में पाकिस्तान की श्रीलंका पर वनडे मैच में जीत के बाद जारी किया गया। विंबलडन के डबल्स में ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद इन दिनों सानिया अपने पति की के साथ कोलंबो (श्रीलंका) में मौजूद हैं। शोएब पाकिस्तान के श्रीलंका दौरे में पाक टीम का हिस्सा हैं।