गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sanghi Smriti Zilla Table Tennis Championships
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (23:14 IST)

सांघी स्मृति टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंश गोयल व सार्वी बिष्ट ने खिताब जीते

सांघी स्मृति टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंश गोयल व सार्वी बिष्ट ने खिताब जीते - Sanghi Smriti Zilla Table Tennis Championships
इंदौर। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित श्रीमती स्नेहलता सांघी स्मृति जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंश गोयल ने सबजूनियर बालक वर्ग एवं सार्वी बिष्ट ने बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया।
 
 
अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में सबजूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में अंश गोयल ने नभ पाटोदी को 11-9, 11-4, 11-9 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल में अंश ने चैतन्य करोडे को 3-1 व नभ ने अनुज सोनी को 3-0 से पराजित किया।
 
सबजूनियर बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबले में सार्वी बिष्ट ने श्रृति पिपरकर को 11-8, 12-10, 12-10 से संघर्षपूर्ण मुकाबले में परास्त कर खिताब अर्जित किया। सेमीफाइनल में सार्वी ने लक्ष्या बियानी को 3-2 व श्रृति ने पूर्वांशी कोटिया को 3-0 से पराजित किया।
 
जुनियर बालक वर्ग में जागृत भारती ने मोहित बड़जात्या को 3-0, यश जैन ने ध्रुव को 3-0, आर्यन बाजपेयी ने गौतम कपूर को 3-0, सभ्य जायसवाल ने अंश सोलंकी को 3-0, आभास शर्मा ने हर्ष कश्यप को 3-0, ऋतिक कनाडे ने हर्ष को 3-2, नक्षत्र वर्मा ने करण मित्तल को 3-2, अनिकेत नाथावत ने प्रथम बंसल को 3-0 व अंश गोयल ने निश्चय करोडे को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
जुनियर बालिका वर्ग में आंचल कतिया ने माही जायसवाल को 3-0 व ईशिता गुप्ता ने मिष्टी घोष को 3-0, काव्या दिवाकर ने स्नेहा जैन को 3-2, सिया पालीवाल ने भाग्यश्री दवे को 3-0 व अल्वीया काजमी ने तान्या पांडे को 3-1 से परास्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
ये भी पढ़ें
पीसीबी क्रिकेट समिति के प्रमुख होंगे पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान