गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pedro Manjhii, Chennai City FC
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (22:15 IST)

पेड्रो मांझी की हैट्रिक से चेन्नई सिटी की इंडियन एरोज पर बड़ी जीत

पेड्रो मांझी की हैट्रिक से चेन्नई सिटी की इंडियन एरोज पर बड़ी जीत - Pedro Manjhii, Chennai City FC
कोयंबटूर। उरुग्वे में जन्में पेड्रो मांझी की हैट्रिक की मदद से चेन्नई सिटी एफसी ने 12वें हीरो आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में शुक्रवार को यहां इंडियन एरोज को 4-1 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
 
 
चेन्नई की टीम ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की। उसकी तरफ से पेड्रो ने 31वें, 49वें और 64वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी करने के साथ ही अपनी बढ़त को निर्णायक बढ़त दिलाई। रोमेरियो जेसुराज ने 76वें मिनट में टीम की तरफ से चौथा गोल किया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की टीम इंडियन एरोज की तरफ से एकमात्र गोल अमरजीत सिंह कियाम ने दूसरे मिनट में किया। एरोज हालांकि शुरुआती बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रही।
 
आईलीग में शनिवार को 2 मैच खेले जाएंगे। इनमें से पहला मैच मणिपुर की नेरोका एफसी और ईस्ट बंगाल के बीच खेला जाएगा। यह मैच आइजोल में खेला जाएगा। शाम को कोझीकोड में गोकुलम केरल एफसी और मोहन बागान की टीमें आमने-सामने होंगी।
ये भी पढ़ें
सांघी स्मृति टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंश गोयल व सार्वी बिष्ट ने खिताब जीते