मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ATP Challenger Tournament, Indian cricketer
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (17:00 IST)

एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट : पेस और जीवन जोड़ीदारों के साथ ब्रेस्ट सेमीफाइनल में

ATP Challenger Tournament
पेरिस। शीर्ष वरीय भारत के लिएंडर पेस और जीवन नेदुचेझियन ने शुक्रवार को अपने अपने जोड़ीदारों के साथ यहां ब्रेस्ट ओपन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय पेस ने अपने जोड़ीदार मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस वारेला के साथ मिलकर पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के एलियट बेंचेट्रिट और ज्यॉर्फी ब्लैंनोक्स की जोड़ी को लगातार सेटों में 7-6, 6-1 से हराया। 
 
पेस-वारेला की जोड़ी ने 77 मिनट तक चले मुकाबले में 7 में से 3 ब्रेक अंकों को भुनाया जबकि विपक्षी जोड़ी ने 7 में से 4 ब्रेक अंकों को बचाया लेकिन केवल एक बार ही भारतीय-मैक्सिको खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक कर सके। शीर्ष वरीय जोड़ी का सेमीफाइनल में इटली के साइमन बोलेली और डेनिएल ब्रासियाली की जोड़ी से मुकाबला होगा। 
 
टूर्नामेंट में अन्य भारतीय जीवन ने अमेरिका के जोड़ीदार आस्टिन क्राजिसेक के साथ बोसनिया के टोमीस्लाव बेरकिक और क्रोएशिया के एंटे पाविच की जोड़ी को 3 सेटों के संघर्ष में 5-6, 6-3,10-5 से हराकर 82 मिनट में मैच जीत लिया। 
 
जीवन-आस्टिन ने पहली सर्विस पर 74 फीसदी अंक बटोरे और दूसरे सर्व पर 53 फीसदी अंक जीते। उन्होंने 5 में से 2 ब्रेक अंकों को भी भुनाया। विपक्षी जोड़ी को पहली सर्विस पर 63 और दूसरी सर्विस पर 43 फीसदी अंक मिले। वह 4 में से एक ब्रेक अंक ही भुना सके। 
 
भारतीय-अमेरिकी जोड़ी अगले दौर में बेल्जियम के सेंडर जाइल और जोरान व्लिेजेन की जोड़ी से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें
लियूझू चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में बालाजी-मिनेनी सेमीफाइनल में