सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (19:58 IST)

पेस और वारेला ब्रेस्ट एटीपी चैलेंजर क्वार्टर में पहुंचे

पेस और वारेला ब्रेस्ट एटीपी चैलेंजर क्वार्टर में पहुंचे - Leander Paes
ब्रेस्ट (फ्रांस)। अनुभवी भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस वारेला की शीर्ष वरीय जोड़ी ने यहां चल रहे ब्रेस्ट ओपन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में कड़े संघर्ष के बाद पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
 
 
पेस और मिगुएल की जोड़ी ने स्पेन के गेरार्ड ग्रैनोलर्स और एनरिक लोपेज पेरेज की जोड़ी के खिलाफ कड़े संघर्ष में 4-6, 6-4, 10-7 से जीत अपने नाम की। टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय पेस-मिगुएल की जोड़ी को 55वीं रैंक जोड़ी ने हालांकि कड़ी टक्कर दी और पहला सेट अपने नाम कर लिया। 
 
हालांकि भारतीय खिलाड़ी और उनके 31 वर्षीय जोड़ीदार ने दूसरा सेट जीतकर स्कोर बराबर किया जबकि निर्णायक सेट का टाईब्रेकर अपने नाम कर प्री क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया। वह अब क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के एलियट बेंचेरित और ज्यार्फी ब्लैंकानियोक्स की जोड़ी से भिड़ेंगे जिन्होंने हमवतन बेंजामिन बोंजी और कोंस्टैंट लेस्टिनेन को 6-3, 2-6, 10-4 से पराजित किया।
ये भी पढ़ें
प्रजनेश क्वार्टर फाइनल में, रामकुमार क्वालिफायर से हारे