रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Germany, defeat, football tournaments
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (15:35 IST)

जर्मनी की एक और हार, नेशन्स लीग में खिताब की दौड़ से बाहर

जर्मनी की एक और हार, नेशन्स लीग में खिताब की दौड़ से बाहर - Germany, defeat, football tournaments
पेरिस। पिछले कुछ समय से लगातार लचर प्रदर्शन कर रही जर्मनी की टीम को मंगलवार को विश्व चैंपियन फ्रांस के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह यूएफा नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। 
 
 
आलोचकों के निशाने पर चल रहे जर्मनी के कोच जोचिम लियु ने हालांकि इस हार के बावजूद अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि फ्रांस को गलत पेनल्टी दी गई। 
 
टोनी क्रूस ने 14वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके जर्मनी को बढ़त दिला दी थी लेकिन एंटनी ग्रीजमैन के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से फ्रांस जीत हासिल करने में सफल रहा। ग्रीजमैन ने 62वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 80वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। 
 
जर्मनी की पिछले 10 मैचों में यह 6वीं हार है जिसका मतलब है कि वह नेशन्स लीग में खिताब की दौड़ से बाहर हो गया। उसे निचली श्रेणी में जाने से बचने के लिए 19 नवंबर को नीदरलैंड पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 
 
नेशन्स लीग के अन्य मैचों में उक्रेन ने चेक गणराज्य को 1-0 से, जार्जिया ने लाटविया को 3-0 से, वेल्स ने आयरलैंड को 1-0 से और नार्वे ने बुल्गारिया को 1-0 से हराया। 
 
ये भी पढ़ें
BCCI ने विराट की बात मानी, खिलाड़ी प‍त्नी और प्रेमिकाओं को ले जा सकेंगे विदेश...