जर्मनी ने यूरो 2024 की मेजबानी अधिकार हासिल किए
नियोन। जर्मनी ने यहां गुरुवार को तुर्की को पछाड़ते हुए 2024 यूरोपीय चैम्पियनशिप की मेजबानी के अधिकार हासिल किए। जर्मनी ने यूएफा कार्यकारी समिति के सदस्यों के मतदान में 12-4 के अंतर से तुर्की को पीछे छोड़कर यूरोप की प्रीमियर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी हासिल की जबकि एक सदस्य अनुपस्थित था।
जर्मनी फुटबाल संघ के अध्यक्ष रेनहार्ड ग्रिंडल ने कहा, हम उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे। जर्मनी ने 2006 में विश्व कप की मेजबानी की थी लेकिन कभी भी एकीकृत देश के तौर पर यूरो की मेजबानी नहीं की। पश्चिम जर्मनी ने 1988 में टूर्नामेंट का आयोजन किया था।