रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal quarters at Korea Open
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (20:09 IST)

कोरिया ओपन में साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में

Indian players
सोल। कोरिया ओपन में एकमात्र बची भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए कोरिया की किम गा यून को गुरुवार को लगातार गेमों 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
 
 
इस साल राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में लगी पांचवीं सीड साइना ने कोरियाई खिलाड़ी को 37 मिनट में शिकस्त दे दी। विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी का 80वें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी के साथ यह पहला करियर मुकाबला था। 
 
साइना ने पहले गेम में 6-2, 10-2, 15-8 और 16-10 की बड़ी बढ़त बनाई लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने लगातार 6 अंक लेकर स्कोर 16-16 से बराबर किया। साइना 17-16 से आगे हुई लेकिन फिर स्कोर 17-17 हो गया। साइना ने लगातार 3 अंक लिए और 20-17 की बढ़त बनाने के बाद 21-18 पर पहला गेम समाप्त कर दिया। 
 
दूसरे गेम में किम ने अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त बनाई। किम फिर 8-1, 11-6 और 13-10 से आगे हो गई लेकिन साइना ने लगातार 7 अंक लिए और 17-10 की बढ़त बना ली। साइना ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस गेम को भी 21-18 पर समाप्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया।