• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Marycom, Boxer, Tribes India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (20:03 IST)

पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम होंगी ट्राइब्स इंडिया की एम्बेसडर

पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम होंगी ट्राइब्स इंडिया की एम्बेसडर - Marycom, Boxer, Tribes India
नई दिल्ली। पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को ट्राइब्स इंडिया ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने गुरुवार को यहां एक समारोह में मैरीकॉम को ट्राइब्स इंडिया का एम्बेसडर घोषित किया।
 
 
इस अवसर पर आदिवासी उत्पादों के चार वीडियो विज्ञापन को भी प्रदर्शित किया गया जिनमें मैरीकॉम इनका प्रचार कर रही है। ट्राइब्स इंडिया भारतीय आदिवासी समाज द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री करता है। इसकी देशभर में दुकान और बिक्री केंद्र हैं। 
 
मैरीकॉम ने ट्राइब्स इंडिया से जुड़ने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि वह खुद आदिवासी समाज से हैं और उनके ब्रांड एम्बेसडर बनने से आदिवासी लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में बदलाव आएगा। मैरीकॉम राज्यसभा सदस्य भी हैं। 
 
जुएल कहा कि मैरीकॉम आदिवासी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। उनकी छवि से आदिवासी उत्पादों के बाजार में इजाफा होगा। इस संबंध में 'पंच तंत्र' संग्रह को भी जारी किया गया जो दिवाली समेत आने वाले सभी त्योहारों से संबंधित हैं।
ये भी पढ़ें
ओलंपिक स्वर्ण विजेता को 6 करोड़ देगी यूपी सरकार