रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games Sushil Kumar Olympic Medalist
Written By
Last Modified: जकार्ता , रविवार, 19 अगस्त 2018 (14:15 IST)

एशियाई खेल, भारत को लगा बड़ा झटका, पुरुषों की 74 किलोग्राम स्पर्धा से सुशील कुमार बाहर

एशियाई खेल, भारत को लगा बड़ा झटका, पुरुषों की 74 किलोग्राम स्पर्धा से सुशील कुमार बाहर - Asian Games Sushil Kumar Olympic Medalist
जकार्ता। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान भारत के सुशील कुमार 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन रविवार को कुश्ती प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग के 74 किग्रा फ्री स्टाइल भार वर्ग में क्वालिफिकेशन में हार गए जबकि 57 किग्रा में संदीप तोमर ने जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

सबसे बड़ी पदक उम्मीद और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता सुशील ने हालांकि बहरीन के एडम बातीरोव के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और 2-1 की बढ़त बनाई, लेकिन एडम ने सुशील का पैर पकड़ लिया जिससे भारतीय पहलवान ने दो अंक गंवा दिए और 2-3 से पिछड़ गए।

अंतत: सुशील 5-3 से मुकाबला गंवा बैठे। 57 किग्रा वर्ग में हालांकि संदीप ने शुरुआत से आक्रामकता दिखाई और तुर्कमेनिस्तान के रुस्तम नजारोव को 12-8 से पराजित किया। संदीप ने रुस्तम के शरीर पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाते हुए चार अंक जुटाए और दूसरी अवधि में 6-4 की बढ़त बनाई। रुस्तम ने 8-8 से बराबरी की लेकिन संदीप ने दो अंक लेकर 10-8 की बढ़त बनाई। संदीप क्वार्टर फाइनल में ईरान के रेज़ा अत्रिनागारची से भिड़ेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मिशेल जॉनसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास