शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pranjesh Guneshwaran
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (20:04 IST)

प्रजनेश क्वार्टर फाइनल में, रामकुमार क्वालिफायर से हारे

Tennis Tournament
गुआंगयुआन। सातवीं वरीय भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने 50 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले लियूझू इंटरनेशनल चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन हारकर बाहर हो गए हैं। 
 
 
प्रजनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में मिस्र के मोहम्मद सैफात को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई जबकि इससे पहले पुरुष एकल के पहले राउंड में उन्होंने फ्रांस के जोहान टाटलोट को 6-4, 7-5 से हराया था।

भारतीय खिलाड़ी ने पहली सर्विस पर 73 फीसदी अंक जीते और चार में से दो ब्रेक अंक भी बचाए। वहीं विपक्षी खिलाड़ी ने तीन डबल फाल्ट किए। प्रजनेश का अब क्वार्टर फाइनल में थॉमस फाबियानो से मुकाबला होगा। 
 
हालांकि दूसरी वरीय रामकुमार रामनाथन को स्पेन के क्वालिफायर एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने लगातार सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर एक घंटे 44 मिनट में मैच जीत लिया। रामकुमार ने पहली सर्विस पर 74 फीसदी अंक जीते और नौ में से आठ ब्रेक अंक बचाए। लेकिन फोकिना ने पहली सर्विस पर 84 फीसदी अंक जीते और चार में से सभी चार ब्रेक अंक भुनाए। 
 
अन्य भारतीय सुमित नागल को भी पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी। उन्हें आठवीं सीड जापान के तात्सुमाइतो ने लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से एक घंटे आठ मिनट में हराया। पुरुष युगल के पहले राउंड में भारत के अर्जुन खाडे और बेलारूस के यास्लाव शाइला की जोड़ी ने ब्रिटेन के लियाम ब्रॉडी और कोरिया के डुखी ली को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।
ये भी पढ़ें
दूसरे वनडे मैच को जीतने की दहलीज पर विंडीज, शाई होप का शानदार शतक