मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (19:51 IST)

बासेल ओपन टेनिस में रोजर फेडरर की संघर्षपूर्ण शुरुआत

बासेल ओपन टेनिस में रोजर फेडरर की संघर्षपूर्ण शुरुआत - Roger Federer
बासेल। शीर्ष वरीय स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने हाथ में दर्द की शिकायत के बावजूद बासेल ओपन टेनिस टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की है हालांकि पहले दौर में उन्हें गैर वरीय सर्बियाई खिलाड़ी फिलीप क्राजिनोविच से 6-2 4-6 6-4 से तीन सेटों तक संघर्ष करना पड़ा। 
 
घरेलू मैदान पर खेल रहे फेडरर ने इस जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। लेकिन गैर वरीय क्राजिनोविच ने उन्हें काफी परेशान किया और स्विस खिलाड़ी 38 बेजा भूलें कर बैठे। इसके बावजूद फेडरर ने दो घंटे में अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। 
 
विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और यहां आठ बार के चैंपियन फेडरर का अगले दौर में जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ से मुकाबला होगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 7-6, 6-2 से हराया। अच्छी फार्म में खेल रहे सातवीं सीड रूस के दानिल मेदवेदेव ने जर्मनी के मैक्सीमिलान मार्टेरेर को 6-3, 7-5 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। 
 
जापान ओपन में विजेता रहे मेदवेदेव का अगला मैच गैर वरीय इटली के आंद्रियस सेप्पी से होगा जिन्होंने जापानी क्वालिफायर तारो डानिल को 6-0 6-4 से हराया। आस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी एलेक्सेई पोपरिन ने भी एटीपी टूर में बतौर क्वालिफायर अपनी पहली जीत दर्ज की। उन्होंने हमवतन मैथ्यू एबदेन को 7-6, 6-4 से हराया।
ये भी पढ़ें
पेस और वारेला ब्रेस्ट एटीपी चैलेंजर क्वार्टर में पहुंचे