सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (13:32 IST)

क्राजिनोविच को हराकर फेडरर बासेल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में, येन लेनार्ड से होगा मुकाबला

क्राजिनोविच को हराकर फेडरर बासेल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में, येन लेनार्ड से होगा मुकाबला - Roger Federer
बासेल। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कड़े मुकाबले में मंगलवार को यहां सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को हराकर स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। आठ बार के चैंपियन फेडरर ने तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की।


फेडरर पर 1998 में किशोर खिलाड़ी के रूप में यहां पदार्पण के बाद से टूर्नामेंट में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन वह तीसरे और निर्णायक सेट में दमदार खेल दिखाकर जीत दर्ज करने में सफल रहे।

दूसरे दौर में फेडरर का सामना येन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जान मिलमैन को 7-6 (7/3), 6-2 से हराया। मिलमैन ने ही अमेरिकी ओपन में फेडरर को हराया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोहली ने बनाए सबसे तेज 10000 रन, तेंदुलकर के तीन रिकॉर्ड तोड़े