सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer stunned by Borna Coric again at Shanghai Masters
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (22:05 IST)

बोर्ना कोरिच ने रोजर फेडरर को शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में हराकर किया उलटफेर

बोर्ना कोरिच ने रोजर फेडरर को शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में हराकर किया उलटफेर - Roger Federer stunned by Borna Coric again at Shanghai Masters
शंघाई। शीर्ष वरीय और दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी रोजर फेडरर को शनिवार को यहां शंघाई मास्टर्स के सेमीफाइनल में बोर्ना कोरिच से हार का सामना करना पड़ा। क्रोएशिया के 13वीं वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने स्विट्जरलैंड के 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी को 6-4, 6 -4 से हराया।
 
विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज कोरिच का फाइनल में नोवाक जोकोविच से सामना होगा। सर्बिया के जोकोविच ने एक अन्य सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को एकतरफा मुकाबले में 6 -2, 6-1 से शिकस्त दी।
 
जोकोविच के करियर का यह 1,000वां मैच था जिन्होंने एटीपी मुकाबलों में लगातार 17वीं जीत दर्ज की। इस प्रदर्शन के बाद अगले सप्ताह जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में वे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे, जो फेडरर की मौजूदा रैंकिंग है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकेश राहुल के खराब फॉर्म पर बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने दिया यह बयान