शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer, Laver cup
Written By
Last Updated : रविवार, 23 सितम्बर 2018 (17:24 IST)

लावेर कप में रोजर फेडरर और ज्वेरेव ने यूरोप को दिलाई 7-1 की बढ़त

Roger Federer
शिकागो। स्विस स्टार रोजर फेडरर और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने एकल मुकाबलों में जीत दर्ज कर यूरोप की टीम को यहां लावेर कप में विश्व टीम पर 7-1 से बढ़त दिला दी। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर को अपने मुकाबले में जरा भी चुनौती नहीं मिली, उन्होंने शनिवार को शिकागो के यूनाइटेड सेंटर में निक किर्गियोस पर 6-3, 6-2 से आसान जीत दर्ज की।
 
 
इससे पहले ज्वेरेव ने दूसरे दिन के शुरुआती एकल मुकाबले में एक मैच प्वॉइंट बचाया और जान इस्नर को 3-6, 7-6, 10-7 से शिकस्त दी। शुक्रवार को शुरुआती दिन यूरोप ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए थे।

लावेर कप की स्कोरिंग प्रणाली के अंतर्गत दूसरे दिन की प्रत्येक जीत में 2-2 अंक मिलते हैं और तीसरे दिन जीतने पर खिलाड़ियों को 3-3 अंक मिलेंगे। यूरोप को लावेर कप का खिताब हासिल करने के लिए केवल 13 अंक की जरूरत है, जो दूसरी बार आयोजित हो रहा है।
ये भी पढ़ें
टोकियो ओलंपिक में दोहरी पदक संख्या का लक्ष्य रखें : बत्रा