रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer, Swiss Open, hand injury
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (13:02 IST)

लंबे समय से हाथ की चोट से जूझ रहे हैं फेडरर ने कहा?

लंबे समय से हाथ की चोट से जूझ रहे हैं फेडरर ने कहा? - Roger Federer, Swiss Open, hand injury
बासेल। रोजर फेडरर ने सोमवार से शुरू हो रहे स्विस ओपन से पहले कहा है कि वह सत्र की शुरुआत से हाथ की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन यह समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है।
 
 
20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर ने एक जर्मन अखबार से कहा, ‘ग्रासकोर्ट सत्र की शुरुआत के साथ ही मेरे हाथ में चोट लग गई थी। मुझे लगा नहीं था कि यह इतनी गंभीर होगी। पिछले 3 महीने से मैं दर्द झेल रहा हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘यह कोई बहाना नहीं है। मैं इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहता। कई बार मैच के पहले 10 मिनट वार्मअप के दौरान दर्द होता था लेकिन अब मैं इसके बारे में नहीं सोचता।’
ये भी पढ़ें
भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी में जापान को 9-0 से दी मात