रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pranjesh Ngangbo Challenger in the quarterfinals
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (17:43 IST)

प्रज्नेश निंग्बो चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में

प्रज्नेश निंग्बो चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में - Pranjesh Ngangbo Challenger in the quarterfinals
नई दिल्ली। प्रज्नेश गुणेश्वरन बुधवार को दूसरे दौर में झे ली को पराजित कर निंग्बो चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिससे वह एकल के मुख्य ड्रॉ में एकमात्र भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं।
 
 
चेन्नई के इस खिलाड़ी ने चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दूसरे दौर में 6-3 2-6 7-6 से शिकस्त दी। भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन, सुमित नागल और साकेत मायनेनी पहले दौर में ही बार हो गए थे। 
 
अप्रैल में एनिंग में कुनमिंग ओपन जीतने वाले 28 वर्षीय प्रज्नेश का सामना युनसियोंग चुंग से होगा जिन्होंने रामकुमार को शुरुआती दौर में बाहर किया था। 
 
रामकुमार और नागल पुरुष युगल स्पर्धा से भी पहले दौर में बाहर हो गए थे लेकिन मायनेनी और एन श्रीराम बालाजी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। 
 
बालाजी और मायनेनी ने पहले दौर में हिरोकी मोरिया और रूबिन स्टाथम की जोड़ी को 6-0 6-3 से शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद को हराकर मुंबई विजय हजारे फाइनल में