मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Saina Nehwal, 18th Asian Games
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (20:02 IST)

सिंधू और साइना प्री-क्वार्टर फाइनल में

सिंधू और साइना प्री-क्वार्टर फाइनल में - PV Sindhu, Saina Nehwal, 18th Asian Games
जकार्ता। भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद और तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू तथा साइना नेहवाल ने 18वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। पुरुष और महिला टीमों की क्वार्टर फाइनल में निराशाजनक हार के बाद ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता सिंधू से बैडमिंटन में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद है।
 
सिंधू ने वियतनाम की गैरवरीय खिलाड़ी त्रांग थी वू के खिलाफ 58 मिनट में 21-10, 12-21, 23-21 से जीत दर्ज की। उन्हें इस मैच को जीतने के लिए अपना तमाम अनुभव झोंकना पड़ा। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन साइना ने ईरान की सोराया अगाहहाजियागा को एकतरफा मैच में 21-7, 21-9 से हराकर केवल 26 मिनट में राउंड-16 में जगह बना ली।
 
तीसरी वरीय सिंधू ने पहला गेम मात्र 11 मिनट में जीत लिया लेकिन दूसरे गेम को 17 मिनट  में गंवा बैठी। निर्णायक गेम में 21-21 की बराबरी के बाद सिंधू ने लगातार 2 अंक लिए और 23-21 से गेम तथा मैच जीतकर राहत की सांस ली। वे अगले मैच में अब इंडोनेशिया की मारिस्का ग्रेगोरिया तुनजुंग के खिलाफ उतरेंगी।
 
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की की जोड़ी ने हांगकांग की एनजी वाई और एनटी यियूंग के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी ने अपना मुकाबला 32 मिनट में लगातार गेमों में 21-16, 21-15 से जीता और राउंड-16 में प्रवेश कर लिया।
 
हालांकि अन्य भारतीय जोड़ी ऋतुपर्णा पांडा और आरती सारा सुनील को थाईलैंड की फातिमस मूएनवोंग तथा चायानित चालाचालम के हाथों लगातार गेमों में 11-21, 6-21 से एकतरफा शिकस्त झेलनी पड़ गई। भारतीय खिलाड़ी केवल 29 मिनट में हारकर बाहर हो गईं।
 
पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चुन हेई ताम और योनी चुंग को 21 -12, 21-14 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की जोड़ी ने मालदीव के मोहम्मद राशिद और तोएफ अहमद मोहम्मद को 21-10, 21-8 से हराकर  प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी को मिश्रित युगल में मलेशियाई जोड़ी सून पेंग चान और यिंग लियू गोह के हाथों 15-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में एक  अन्य भारतीय जोड़ी रेंकी रेड्डी और पोनप्पा को थाईलैंड के डेचापोल पुआववरानुरोह और सपसीरी  तेरातनचई से 25-27, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशियाड 2018 : पदक तालिका