मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Games, PV Sindhu, Indian Women's Badminton Team
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अगस्त 2018 (17:07 IST)

एशियाई खेलों में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम जापान से 1-3 से हारी

एशियाई खेलों में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम जापान से 1-3 से हारी - Asian Games, PV Sindhu, Indian Women's Badminton Team
जकार्ता। स्टार शटलर पीवी सिंधू का एकमात्र साहसी प्रदर्शन भारतीय महिला बैडमिंटन टीम की जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ और उसे 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को बैडमिंटन टीम स्पर्धा में जापान के हाथों क्वार्टर फाइनल मैच में 1-3 से हार झेलनी पड़ी।


बेस्ट ऑफ फाइव के इस टूर्नामेंट में ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ही भारत के लिए एकमात्र अंक जुटा सकी। सिंधू ने विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को लगातार गेमों में 21-18, 21-19 से पराजित कर भारत को बढ़त दिलाई। लेकिन महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को अलग करने का निर्णय गलत साबित हुआ।

सिक्की और आरती सारा को एक टीम में उतारा गया जिन्हें यूकी फुकुशिमा और सयाका हिरोतो ने लगातार गेमों में हराकर बाहर कर दिया। सायना नेहवाल ने फिर निर्णायक मैच में काफी संघर्ष किया लेकिन जापान की नोजोमी ओकुहारा ने उन्हें 21-11, 23-25, 21-16 से अहम मैच में हराकर भारत को उसके दूसरे अंक से वंचित कर दिया।

युगल में पोनप्पा और सिंधू को भी हार मिली और वह मिसाकी मात्सुमोतो और अयाका ताकाहाशी के हाथों हार कर बाहर हो गईं। इससे पहले पुरूष बैडमिंटन टीम ने मालदीव को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था जहां उनका सामना मेजबान इंडोनेशिया से होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया पर बड़ी जीत से आगाज करना चाहेगी पुरुष हॉकी टीम